सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की थाना नकुड़ पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
एसपी देहात सागर जैन ने आज घटना का खुलासा करते हुये बताया क़ि कोतवाली प्रभारी जसवीर सिंह के नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम के उप निरीक्षक संदीप कुमार, उप निरीक्षक मोहम्मद जहांगीर, मतीन अहमद, प्रदीप कुमार, प्रवीण कुमार, ब्रजवीर राणा ने मुखबिर की सूचना के बाद शौकीन निवासी तिगरी रामगढ़ और राशिद निवासी तिगरी रामगढ़ को अम्बेहटा से नकुड होते हुए यमुनानगर के पास गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की सात मोटर साइकिलें और हथियार बरामद हुए है।