सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के थाना बड़गांव क्षेत्र में ठगों ने गांव सहजी निवासी काजल के साथ साइबर ठगी करते हुए एक लाख अस्सी हजार रूपए की रकम ऐंठ ली। काजल ने थाना बड़गांव में मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस ने बताया कि मोबाइल से ठगों ने काजल से बात की। उन्होंने उससे कहा कि उसके पिता की दुकान से खरीदे कपड़े का भुगतान गूगल-पे से करना है। ठगों ने दस और बीस हजार की दो भुगतान का संदेश भेजा। बाद में अधिक रकम भेजने की बात का झांसा देकर युवती से आठ हजार रूपए ट्रांसफर करा लिए।
पीड़िता ठगों के झांसे में आ गई और ठगों ने युवती के खाते से एक लाख आठ हजार रूपए की रकम निकाल ली। साइबर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।