बलिया। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश प्रकाश राजभर ने स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा को ड्रामा करार दिया है, साथ ही कहा है कि अगर ये विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दें तब मानूंगा की ये और अखिलेश मिले हुए नहीं हैं ।
जिला मुख्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि श्री मौर्य का इस्तीफा एक ड्रामा मात्र है । अखिलेश यादव के इशारे पर स्वामी प्रसाद मौर्य लंबे समय से सनातन धर्म के खिलाफ बोलते रहे हैं और आज उन्होंने इस्तीफा संगठन के राष्ट्रीय महासचिव पद से तो दिया है परंतु विधान परिषद सदस्य तो बन ही रहेंगे ।
उन्होंने कहा है कि आज इस्तीफा दिया है कल मंजूर भी कर लिया जाएगा और परसों फिर बना दिया जाएंगे । यह भी तो हो सकता है । अगर यह विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे तब मैं मानूंगा कि यह लोग (स्वामी प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव) आपस में मिले हुए नहीं हैं और अगर उन्होंने विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया तो यह पक्का है कि दोनो लोग मिले हुए हैं ।