Monday, April 7, 2025

गाजियाबाद: केडीपी सवाना सोसायटी में महिला इंजीनियर पर कुत्तों का हमला, 20 जगहों पर काटा

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित केडीपी ग्रैंड सवाना सोसायटी में कुत्तों के झुंड ने एक महिला इंजीनियर पर हमला कर दिया। महिला एक मल्टीनेशनल कंपनी (MNC) में कार्यरत हैं और घटना के वक्त सोसायटी परिसर में टहल रही थीं। हमले में महिला को करीब 20 जगहों पर काटा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। डॉक्टरों ने उनके एक घाव की गंभीरता को देखते हुए प्लास्टिक सर्जरी कराने की सलाह दी है।

पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से मिले मोबाइल प्रकरण में जेल वार्डन सस्पेंड, चार बंदीरक्षकों पर कार्रवाई

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक 5 से 6 कुत्तों ने महिला पर हमला कर दिया और उन्हें कई जगहों पर काटा। महिला की चीख-पुकार सुनकर एल-टॉवर के एक निवासी ने अपनी बालकनी से वाइपर फेंका, जबकि अन्य लोगों ने कुर्सियां फेंककर कुत्तों को भगाया। इसके बाद उन्हें तत्काल यशोदा हॉस्पिटल, संजय नगर ले जाया गया। जांच में सामने आया कि महिला के बाएं पैर की जांघ से करीब तीन इंच मांस निकल चुका है।

मुज़फ्फरनगर के छपार में मिला शव मेरठ के युवक का था, छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में था आरोपी

डॉक्टरों ने एंटी-रेबीज इंजेक्शन और अन्य प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें प्लास्टिक सर्जरी कराने की सलाह दी है। बताया जा रहा है कि सोसायटी में करीब 40-45 आवारा कुत्ते हैं और बाहर से भी कई खूंखार कुत्ते परिसर में घुस आते हैं। जब इन्हें हटाने की कोशिश होती है तो डॉग लवर्स विरोध करने लगते हैं, जिससे सोसायटी प्रबंधन भी दबाव में रहता है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय