गाजियाबाद। साहिबाबाद की नवीन मंडी में अवैध अतिक्रमण को लेकर रविवार को प्रशासन ने सख्त कार्रवाई का संकेत दिया। शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन और मंडी समिति की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर पहुंची। हालांकि, टीम को व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल भी बुलाया गया।
मुज़फ्फरनगर के छपार में मिला शव मेरठ के युवक का था, छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में था आरोपी
प्रशासन का कहना है कि मंडी परिसर में दुकानों के आगे लगाए गए शेड और अन्य निर्माण अवैध हैं, जिन्हें हर हाल में हटाया जाएगा। वहीं व्यापारियों का कहना है कि ये शेड उनके कच्चे माल को गर्मी और बारिश से बचाने के लिए ज़रूरी हैं और वर्षों से लगाए गए हैं।
पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से मिले मोबाइल प्रकरण में जेल वार्डन सस्पेंड, चार बंदीरक्षकों पर कार्रवाई
मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट संतोष उपाध्याय ने व्यापारियों से तीन से चार घंटे तक संवाद किया। उन्होंने बताया कि बातचीत के बाद सहमति बनी है और सोमवार से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि मंडी में दुकानों के आगे बने अस्थायी या स्थायी सभी शेड को बुलडोजर से हटाया जाएगा।