मुज़फ्फरनगर। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में जघन्य एवं संपत्ति संबंधी अपराधों में लिप्त शातिर अपराधियों पर पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में यह अभियान चलाया गया।
पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से मिले मोबाइल प्रकरण में जेल वार्डन सस्पेंड, चार बंदीरक्षकों पर कार्रवाई
इस अभियान के तहत पिछले तीन वर्षों में पंजीकृत गंभीर आपराधिक मामलों में संलिप्त, सक्रिय व आदी अपराधियों की गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखने के लिए कुल 55 अपराधियों के विरुद्ध वर्ग (क) की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।
जिसमें थाना जानसठ – 04, थाना मीरापुर – 02, थाना रामराज – 02, थाना ककरौली – 03, थाना बुढ़ाना – 15, थाना शाहपुर – 09, थाना रतनपुरी – 08, थाना फुगाना – 02, थाना भौराकलां – 02, थाना तितावी – 08 शामिल है।