मुज़फ्फरनगर। 33/11 केवी जानसठ रोड विद्युत उपकेंद्र से जुड़े ए टू जेड कॉलोनी की 11 केवी लाइन के विभक्तिकरण (डिवीजन) कार्य के चलते विद्युत विभाग ने 11 केवी अलमासपुर फीडर को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया है।
पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से मिले मोबाइल प्रकरण में जेल वार्डन सस्पेंड, चार बंदीरक्षकों पर कार्रवाई
इस कार्य के चलते 08 अप्रैल 2025 (मंगलवार) को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में मीनाक्षीपुरम, अवध विहार, अलमासपुर, जानसठ रोड, गुलशन विहार, भूमिया वाली गली, महालक्ष्मी एनक्लेव, पारस कॉलोनी और सैनिक विहार आदि शामिल हैं।