Wednesday, May 7, 2025

मुज़फ्फरनगर में त्रिवेणी डिस्टलरी में कई टीमों ने की छापेमारी, मचा हड़कंप

मुजफ्फरनगर। सिखेड़ा थाना इलाके के जौली रोड पर स्थित त्रिवेणी डिस्टलरी में कई विभागों ने मिलकर संयुक्त रूप से छापा मारा है। जिसकी हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई।

हालांकि सूचना थी कि कई पेपर मिलों पर हुई कार्यवाही के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदूषण की शिकायत अथवा जांच के लिए छापेमारी की है, लेकिन त्रिवेणी मैनेजमेंट ने इसे एक रूटीन की कार्यवाही बताया।

दरअसल, सोमवार की दोपहर एडीएम और एसडीएम सदर समेत कई विभागों की टीम ने सिखेड़ा थाना इलाके के जौली रोड पर स्थित त्रिवेणी डिस्टलरी में छापेमार कार्यवाही की। जिसकी सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया।

एडीएम और एसडीएम के साथ-साथ इस संयुक्त कार्यवाही में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा कई अन्य विभाग भी मौजूद रहे।

छापेमार कार्यवाही के बारे में त्रिवेणी डिस्टलरी के जीएम संजय कोहली ने बताया कि ये एक रूटीन कार्यवाही है। इस जांच-पड़ताल संबंधी कार्यवाही के बारे में उन्हें पहले से ही जानकारी थी और उसके लिए वो लोग पहले से ही तैयार थे। साल में एक बार इस तरह की रूटीन कार्यवाही होती है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय