शामली। शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मेधावी टॉप टेन सूची में अपना स्थान बनाकर नगर तथा विद्यालय का गौरव बढाने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
शनिवार को प्रधानाचार्य संजय सैनी ने कहा कि सरस्वती शिशु विद्या मंदिरों की मेधावी छात्र योग्यता परीक्षा प्रतिवर्ष शिशु शिक्षा समिति द्वारा संचालित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 96 विद्यालयों के श्रेष्ठ छात्र-छात्राओं का चयन करके उनकी परीक्षा हेतु तैयारी कराई जाती है। यह परीक्षा 25 केंद्रों पर संपन्न कराई गई। इस परीक्षा में लगभग 24 जिलों के छात्र.-छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर, बागपत, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली आदि जिलों में चलने वाले शिशु मंदिरों के चयनित छात्रों ने प्रतिभाग किया।
परीक्षा में विद्यालय के छात्र पार्थ भारद्वाज ने प्रथम स्थान, एकता जांगिड़ द्वितीय, नीटू तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय समिति के अध्यक्ष चंद्रदेव, उपाध्यक्ष चंचल गोयल, प्रधानाचार्य संजय सैनी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आशीष जैन, शिवकुमार धीमान, सुधीर सैनी, सुनील कुमार, संजीव बालियान, मुकेश कुमार, प्रवेश शर्मा, मांगेराम शर्मा, मोहित कुमार, विजेंद्र कुमार, रवि गौड़, राजीव शर्मा, साक्षी शर्मा, सविता गुप्ता, लक्ष्मी गर्ग, दीपा बंसल आदि उपस्थित रहे।