Sunday, February 23, 2025

एसडी कालेज में छात्रों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा, फेल हुए छात्रों की बैक पेपर फीस माफ की जाए

मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज में छात्रों ने प्रदर्शन प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा और गत वर्ष फेल हुए छात्रों की बैक पेपर फीस माफ करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार आज भोपा रोड स्थित एसडी डिग्री कॉलेज प्रांगण में सैकडो छात्रों ने छात्र नेता मयंक पचैंडा के नेतृत्व में प्राचार्य को कुलपति शाकुंभरी विश्वविधालय के नाम ज्ञापन दिया।

छात्रों की मांग थी कि गत वर्ष के छात्रों के प्रवेश व परीक्षा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की गई थी, जिसके परिणाम में अधिकतर छात्रो को विश्वविद्यालय की ख़ामी की वजह से फेल कर दिया था, उन समस्त छात्रों के बैक पेपर अब माँ शाकुम्बरी विश्वविधालय द्वारा आयोजित किए जाने हैं, अतः विश्वविद्यालय की ख़ामी की वजह से फेल हुए छात्रों के बैक फ़ार्म फ़ीस माफ़ की जाये।

प्राचार्य ने छात्रों की मांग को जायज़ बताते हुए कुलपति को छात्रों के ज्ञापन को मेल करते हुए हरसंभव मदद का आश्वाशन दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ छात्र नेता नीतेश चौधरी, अभय अहलावत, मयंक चौधरी, तुषार चौधरी, आयुष खर्ब, रिया, सागर राठी, अक्षय, आर्यन, बादल, प्रणव, नवदीप आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय