Saturday, April 19, 2025

मंसूरपुर पुलिस ने होटल के बाहर गाड़ी से आभूषण चोरी का किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, अवैध शस्त्र बरामद

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर थाना मंसूरपुर पुलिस ने होटल के बाहर खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़कर आभूषण चोरी करने के मामले का सफलतापूर्वक अनावरण किया है। पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किए गए सफेद और पीली धातु के आभूषण बरामद किए हैं। इसके साथ ही, आरोपी के पास से एक अवैध शस्त्र भी बरामद हुआ है।

 

मुज़फ्फरनगर में शत्रु सम्पत्ति हड़पने के मामले में नगरपालिका का बाबू सस्पेंड, भूमाफिया और बाकी चर्चित बने पाक-साफ

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के तहत, मंसूरपुर पुलिस ने होटल के बाहर खड़ी गाड़ी से आभूषण चोरी के मामले का सफल अनावरण किया है।

मुज़फ्फरनगर में निर्माणाधीन पुलिया बनी हादसों का कारण, पेड़ से जा टकराई कार, एक की मौत, दो गंभीर

 

19 अक्टूबर को मंसूरपुर थानाक्षेत्र के मिडवे होटल के बाहर खड़ी कार (UK 07 BK 2035) का शीशा तोड़कर एक अज्ञात चोर ने बैग चोरी कर लिया था। बैग में आभूषण और अन्य सामान मौजूद थे। इस मामले में थाना मंसूरपुर पुलिस ने मु0अ0स0 285/24 धारा 303(2), 324(4), 317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई।

 

मथुरा आर्मी कैंटीन से पौने 2 करोड़ की धाेखाधड़ी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ़्तार

थाना प्रभारी उमेश रोरिया और क्षेत्राधिकारी खतौली राम आशीष यादव के नेतृत्व में, पुलिस टीम ने 24 दिसंबर की रात नावला कट पेट्रोल पंप के पास से अभियुक्त सोनू उर्फ कृष्ण बिरला (पुत्र धर्मेंद्र सिंह, निवासी रोहटा रोड, ऋषिपुरम, थाना कंकरखेड़ा, मेरठ) को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए सफेद और पीली धातु के आभूषण और एक अवैध शस्त्र बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें :  मंसूरपुर पुलिस ने मुठभेड़ में तीन बदमाशों को पैरों में गोली मारकर किया लंगड़ा, तीन साथी भी गिरफ्तार

 

 

अभियुक्त के खिलाफ थाना मंसूरपुर पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है और अन्य संभावित अपराधों में आरोपी की संलिप्तता की जांच की जा रही है।

 

 

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय