शामली। शामली की सर शादी लाल शुगर मिल पर बकाया किसानों के 213 करोड रुपए के भुगतान की मांग को लेकर चल रहे 15 दिनों से एडीएम ने मिल व किसानों के बीच मध्यस्थता कराकर समाप्त कराया। 2022 वर्ष- 2023 का शुगर मिल शामली पर बकाया भुगतान था, पिछले वर्ष भी किसानों ने लगातार आंदोलन किया था। किसानों का भुगतान न दे पाने के कारण शामली सर शादी लाल शुगर मिल ने मिल को अन्य कंपनी त्रिवेणी ग्रुप में खरीद लिया है, जिसने वर्ष 2023-24 का पूरा भुगतान अगस्त माह में कर दिया है। लेकिन वर्ष 2022-23 का बताया भुगतान रह गया।
इसी भुगतान की मांग को लेकर शामली जनपद के किसान, खाप चौधरी व भारतीय किसान यूनियन लगातार आंदोलन कर रही थी और 15 दिनों से शामली की गन्ना समिति पर धारना दे रही थी। एडीएम शामली संतोष सिंह ने शामली मिल व किसानों के बीच मध्यस्थता करते हुए 25 करोड रुपए की गन्ना किसानों के खाते में ट्रांसफर कराई और बाकी बचे भुगतान को 15 अक्टूबर तक चार किस्तों में कराए जाने पर सहमति जताई। शामली गन्ना समिति पर चल रहे धरने को समाप्त कर दिया गया।
एडीएम ने बताया कि सरकार में प्रशासन किसानों के भुगतान करने को लेकर गंभीर है और 15 अक्टूबर तक समस्त बकाया भुगतान को कर दिया जाएगा।