शामली- जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज कृषि,गन्ना, उद्यान पशुपालन, मछली पालन, रेशम पालन ,मधुमक्खी पालन आदि के वित्त मान निर्धारण की जिला स्तरीय तकनीकी समिति (डीएलटीसी)की बैठक आयोजित की गई।
कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित बैठक में बैठक में जिलाधिकारी के समक्ष मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा पशुपालन, उद्यान विभाग द्वारा उद्यानिकी फसलों मधुमक्खी पालन तथा फूलों की खेती,जिला गन्ना अधिकारी द्वारा गन्ने की खेती के प्रति हेक्टेयर गन्ने की फसल के प्रतिमान निर्धारण हेतु, जिला कृषि अधिकारी तथा उप कृषि निदेशक द्वारा कृषि फसलें जैसे धान गेहूं ज्वार बाजरा दलहनी तिलहनी फसलें आदि के प्रति हेक्टेयर उत्पादन लागत के संदर्भ में, रेशम विभाग द्वारा लाख कीट पालन शहतूत तथा रेशम पालन ,मत्स्य विभाग द्वारा मछली पालन आदि के संदर्भ में अपनी वित्त मान निर्धारण की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रकार की वित्त मान निर्धारण हेतु उपलब्ध कराई गई फसलों तथा अन्य का बिंदुवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों से पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष किस में कितनी वृद्धि तथा उसके कारण की जानकारी प्राप्त की गई और सभी को निर्देशित किया कि सभी प्रकार के वित्त मान निर्धारण हेतु अपनी अपनी गणना सूची शासनादेश अनुसार तैयार करना सुनिश्चित करें जिससे किसानों को सस्ते दरों पर संवाद रूप से विभिन्न प्रकार के कृषि ऋण तथा किसान क्रेडिट कार्ड समय से उपलब्ध कराए जाने हेतु संबंधित सभी कार्रवाई पूर्ण की जा सके।
बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी यशवंत सिंह, उप कृषि निदेशक शिव कुमार केसरी, जिला कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह सहित सहायक आयुक्त सहकारिता अग्रणी जिला प्रबंधक डीडीएम नाबार्ड जनरल मैनेजर,डीजीएम मुजफ्फरनगर यूपी सहकारी ग्रामीण बैंक उद्यान निरीक्षक सहायक निदेशक मत्स्य तथा बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।