शामली। जनपद में शुगर मिल में भैंसा बुग्गी में गन्ना लादकर शुगर मिल जा रहे दो युवकों ने मामूली कहासुनी के चलते रोडवेज चालक के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया साथ ही बस का शीशा भी तोड़ दिया और अपनी भैंसा बोगी लेकर मौके से फरार हो गए।
आपको बता दें पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के अजंता चौक का है। जहा पर भैंसा बुग्गी सवार दो युवकों ने साइड न मिलने को लेकर रोडवेज चालक के साथ हुई मामूली कहासुनी को लेकर उसकी बीच सड़क जमकर धुनाई कर दी और बस का शीशा भी तोड़ दिया और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।घटना के वक्त बस में दर्जनों सावरिया मौजूद थी।
आजमगढ़ में एक अरब 90 करोड की साइबर ठगी का खुलासा, बैंक खातों में 2 करोड़ हुए जब्त
सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बस को बीच सड़क से हटवाकर पूरी घटना की जानकारी ली।बताया जा रहा है कि बड़ौत डिपो की यह रोडवेज बस दिल्ली के कश्मीरी गेट से देहरादून के लिए जा रही थी।जिसमे करीब 65 सावारिया मौजूद थी जो की वारदात को देखते हुए बस से उतरकर डर के मारे इधर उधर हो गए।शहर का अजंता चौक चौराहा व्यस्ततम चौराहा है जहा पर दिन रात पुलिस कर्मी भी तैनात रहते है और जिस समय यह पूरी घटना हुई उस समय भी पुलिसकर्मी वही पर मोजूद थे।लेकिन किसी ने ड्राइवर को बचाने की जहमत नहीं उठाई।घटना के बाद रोडवेज बस के चालक ने बताया कि वह जैसे ही अजंता चौराहे पर पहुंचे तो वहा पर ट्रैफिक रुका हुआ था।
मुजफ्फरनगर में शादी समारोह के दौरान दुल्हन पर हमले में आरोपी गिरफ्तार, बारात बिना दुल्हन वापस लौटी !
लेकिन साइड के रास्ते पीछे से भैंसा बुग्गी में गन्ना लेकर आए दो युवकों ने बिना किसी वजह ही पहले तो उसे डंडा मार दिया जिससे वह लहूलुहान हो गया और बस से आगे निकलते वक्त उक्त युवकों ने बस के अगले शीशे पर डंडा मारकर उसे भी तोड़ दिया और मौके से फरार हो गए।वही चालक ने यह भी बताया कि घटना के वक्त पुलिस कर्मी भी वही पर मोजूद थे लेकिन किसी ने भी उक्त युवकों को नहीं रोका। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने चालक को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों को तलाश शुरू कर दी है।