शामली। एक ई-रिक्शा चालक की पत्नी अपने पांच वर्षीय पुत्र को छोडकर अपने प्रेमी संग फरार हो गई। पीडित पति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराते हुए बडौत निवासी एक युवक पर बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के दयानंदनगर निवासी रविकांत ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का गुजर बसर करता है। गत 27 जुलाई को उसका पांच वर्षीय पुत्र स्कूल गया था और वह ई-रिक्शा लेकर मजदूरी पर गया हुआ था। आरोप है कि इसी दौरान पत्नी शिवानी पांच वर्षीय पुत्र को छोडकर अपने प्रेमी आशीष निवासी बडौत के साथ फरार हो गई।
पीडित ने आशीष पर पत्नी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने का आरोप लगाते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई है। वही पीडित परिजनों ने अग्रवाल मित्र मंडल के चेयरमैन नवीन कुमार को पत्र देकर पत्नी को बरामद कराने में सहयोग देने की अपील की है।