शामली। शहर के धीमानपुरा में रात 11 बजे आधा दर्जन लोगों ने व्यापारी पिता-पुत्रों पर जानलेवा हमला कर दिया। सरियों व धारदार हथियार से हुए हमले में सिर में चोट लगने से एक अधेड की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस घटना में लीपापोती में लगी है और यदि पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो पंजाबी समाज को सामने आना पड़ेगा।
शहर के पंजाबी कॉलोनी निवासी सीताराम की धीमानपुरा में पुराना मुजफ्फरनगर बस स्टैंड के कोने पर कनफेक्शनरी की दुकान है। सोमवार की रात में करीब 11 बजे सीताराम और उसके पुत्र दुकान बढ़ाकर अपने घर जाने की तैयारी में थे।
वहीं, आरोप है कि इसी दौरान आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों, सरिये व धारदार हथियारों से उन पर हमला कर दिया। हमले में सीताराम के सिर में धारदार हथियार लगने से गंभीर घायल हो गया। जबकि सीताराम का पुत्र हर्षित और भतीजा गौरव भी गंभीर घायल हुए है। रात में ही घायलों को अस्पताल में ले जाया गया। वहीं पुलिस भी अस्पताल पहुंची थी। सूचना पर पंजाबी समाज के लोग भी अस्पताल और बाद में कोतवाली पहुंचे थे।