शामली। देर रात्रि सडक पर घूम रहे आवारा सांड द्वारा ई-रिक्शा चालक को टक्कर मार दिए जाने से उसकी दर्दनांक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ई-रिक्शा चालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के गांव सिक्का निवासी 46 वर्षीय किरणपाल सैनी ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। बताया जाता है कि गत शनिवार देर रात्रि जब वह अपनी ई-रिक्शा लेकर थानाभवन से वापस अपने गांव लौट रहा था तो इसी दौरान हींड पुलिया के निकट अचानक खेतों से निकलकर आये सांड ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे किरणपाल गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल को परिजनों ने निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। ई-रिक्शा चालक की मौत से परिजनों में कोहरा मचा हुआ है।