Sunday, May 11, 2025

दिल्ली में तीन झपटमारों को नग्न कर घुमाया गया, पुलिस ने मामला दर्ज किया

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को तीन कथित झपटमारों को लोगों ने पकड़ लिया, उनकी जमकर पिटाई की और उनके कपड़े उतारकर उन्हें निर्वस्त्र करके घुमाया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को शनिवार सुबह 11:56 बजे एक कॉल आई, जिसमें कहा गया कि लगभग 30 से 35 लोग 25 से 30 साल की उम्र के तीन लोगों को हाथ बांध कर नग्न अवस्था में सड़क पर घुमा रहे हैं।

फोन करने वाले ने पुलिस को यह भी बताया कि वह नरेला रेलवे स्टेशन पर अपनी बहन को छोड़ने आया था और जब वह वापस जा रहा था तो उसने देखा कि कुछ लोग तीन लोगों की पिटाई कर रहे थे, जिन पर झपटमारी करने का आरोप था। उसने इमर्जेंसी रिस्‍पॉन्‍स नंबर 112 पर कॉल किया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नरेला थाने में आईपीसी की धारा 341, 355 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने कहा, “एक सोशल मीडिया वीडियो फुटेज रिकॉर्ड पर आ गया है और पीड़ितों व अपराधियों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय