शामली। शामली में नवनियुक्त जिलाधिकारी अरविंद चौहान ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कार्यभार संभाला और जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग कर दिशा निर्देश दिए। अरविंद चौहान ने बताया कि जिले में रुके हुए विकास कार्यों को पूरा करना, जिले के सरकारी भवनों को पूर्ण कराना, जिले की कानून व्यवस्था में सुधार हो, जनपद में आम नागरिकों को कार्य के लिए तहसीलों-थानों के चक्कर ज्यादा ना काटने पड़े, जनपद की सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने व सुधार लाने समेत अनेक बिंदुओं पर उन्होंने खुलकर अपनी राय रखी और कहा कि जनपद का विकास कार्य करना ही उनकी प्राथमिकता है।
आपको बता दें कि 13 सितंबर की देर रात्रि को शामली जनपद के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार का तबादला जनपद फतेहपुर में जिलाधिकारी के रूप में हुआ, उनके बाद शामली जनपद की कमान युवा आईएएस अरविंद चौहान को दी गई, रविवार की देर शाम अरविंद चौहान ने शामली कलेक्ट पहुंचकर कार्यभार संभाला।