शामली। जनपद में एक होमगार्ड द्वारा शहर में चलने वाले ऑटो चालकों से ट्रैफिक इंस्पेक्टर का डर दिखाकर अवैध उगाई किए जाने का मामला सामने आया है। जहां दिन में ड्यूटी खत्म होने के बाद रात के अंधेरे में होमगार्ड द्वारा अवैध उगाई का खेल खेला जा रहा है। जहां टेंपो चालक ने ट्रैफिक होमगार्ड पर टेंपो चालकों से बदसूलुकी किए जाने व रुपए की उगाई करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
आपको बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के विजय चौक का पूरा मामला है। जहां एक होमगार्ड यातायात व्यवस्था में तैनात है। लेकिन उक्त होमगार्ड पर वहीं खड़े होने वाले टेंपो चालकों ने अवैध उगाई किए जाने के आरोप लगाए हैं। टेंपो चालकों का कहना है कि उक्त होमगार्ड आए दिन ट्रैफिक इंस्पेक्टर का डर दिखाकर टेंपो चालको के साथ बदतमीजी कर उनके साथ अवैध उगाई करता है। और जो मना करता है उसके टेंपो का चालान करवा दिया जाता है। होमगार्ड के आतंक टेंपो चालक बुरी तरह परेशान है और उचित अधिकारी से शिकायत खाने की बात कह रहे हैं। वही इस मामले में ट्रैफिक इंस्पेक्टर का कहना है आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है। जिसकी जांच कराई जाएगी, अगर जांच में होमगार्ड पर लगे आरोप सिद्ध होते हैं तो उसके विरोध नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। उधर विजय चौक पर अनिल की दिन में ड्यूटी थी। रात्रि में उसकी ड्यूटी नहीं है।