शामली। गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव राझड में गेंहू की फसल न काटने पर दबंगों ने मजदूर परिवार पर हमला बोल दिया। जिसमें एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद मामले में जांच कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
गुरूवार सवेरे गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव राझड निवासी राजेश कुमार अपनी पत्नी गुडडी देवी व दो पुत्र शुभम व शिवम के साथ मजदूरी पर खेतों में गेंहू की फसल काटने के लिए जा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान गांव का ही बीरसैन अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और राजेश को गंेहू की फसल काटने के लिए खेतों में जबरदस्ती ले जाने लगा।
पीडित ने जाने से इंकार किया तो दबंगों ने पूरे परिवार पर हमला बोल दिया और धारदार हथियारों से वार कर घायल कर दिया। घटना की जानकारी पाकर गढीपुख्ता पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद मामले में जांच कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
राजेश ने बताया कि वह किसी अन्य व्यक्ति के यहां मजदूरी पर गंेहू काट रहा था, लेकिन बीरसैन अपने खेतों पर ले जाने का दबाव बना रहा था और विरोध करने पर मारपीटकर घायल कर दिया गया।