शामली। जिलेभर में अनेकों सामाजिक संगठनों व शिक्षण संस्थानों में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की जयंती कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बाबा साहेब के विचारों पर प्रकाश डाला गया। वही विचार गोष्ठियों के माध्यम से उनके द्वारा बताए गए रास्तों पर चलने का भी संकल्प लिया गया।
शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारम्भ डा. भीमराव अम्बेडकर के चित्र के सम्मुख पुष्पार्चन से किया। आचार्य वसीम खान ने बताया कि भीमराव रामजी अम्बेडकर, डा. बाबा साहब आम्बेडकर नाम से लोकप्रिय, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आन्दोलन को प्रेरित किया और अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरूद्ध अभियान चलाया था।
उन्होंने श्रमिकों किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य मलूक चन्द, मोहर सिंह, पुष्पेन्द्र शर्मा, अरविन्द कुमार, प्रमोद कुमार, मधुबन शर्मा, ब्रजपाल सिंह, संदीप कुमार, रवि कुमार, सुनील कुमार, धीरज कुमार, नितिन कुमार आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में भीमराव अम्बेडकर की जयंती का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार, सजीव कुमार, अनीता मलिक, उपासना बंसल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अनीता मालिक ने डा. भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला।
प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार ने कहा कि वे महान राजनीतिज्ञ, मूक नायक, संविधान निर्माता, थे। उनकी जयंती को समानता दिवस के रूप में भी मनाते हैं। इस अवसर पर सजीव कुमार, मोहित शर्मा, धर्मेन्द्र कुमार, अमित कुमार, राहुल गिरि, विकास कुमार, रवि कुमार, कपिल वशिष्ठ, संदीप कुमार, गीता काम्बोज, मोनिका, दिव्या, वंदना, पंकज बंसल, सुरभि मित्र उपस्थित रहे।