शामली। कस्बा बनत निवासी एक महिला ने थाना आदर्शमंडी पुलिस को तहरीर देकर पडौस के दो युवकों पर बदनियती के चलते दबोचने और शोर शराबा करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
कस्बा बनत के मौहल्ला हकीकतनगर निवासी एक महिला ने थाना आदर्शमंडी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गत गुरूवार को वह पास में ही स्थित प्लाट में अपनी बकरी को देखने के लिए गई थी।
आरोप है कि वहां पहले से ही मौजूद मौहल्ले के ही दो युवकों ने बदनियती के चलते दबोच लिया और दुष्कर्म करने का प्रयास किया, लेकिन शोर शराबा करने पर वहां अन्य लोगों के आने पर दोनों युवकों द्वारा मारपीट की गई। यही नही जान से मारने की धमकी देते हुए कस्बे से पलायान कराने की भी धमकी दी गई है। पीडिता ने मामले में जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की है।