Thursday, May 9, 2024

सहारनपुर में हत्या के मामले मे दो आरोपियों को हुई आजीवन कारावास की सजा, 1 लाख रूपए का अर्थदण्ड भी लगा

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |
सहारनपुर/देवबंद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन टाडा एवं पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन थानों से लेकर न्यायपालिका तक अपराधियों पर काफी सख्त नजर आ रहे है। उनकी इसी सख्ती के चलते जनपद पुलिस भी थानों से लेकर न्यायपालिका तक अभियुक्तों को सजा दिलाने में लगातार कामयाब साबित हो रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सख्त आदेश के चलते थाना देवबंद के कांस्टेबल मनोज कुमार द्वारा लगातार की गई सख्त पैरवी के चलते माननीय न्यायपालिका द्वारा अभियुक्त चरत सिंह पुत्र लक्ष्मण, अजीत पुत्र लक्ष्मण दोनों ही निवासी गांव रणखंडी थाना देवबंद को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा तथा एक लाख रूपए का अर्थदंड लगाया है। बता दें, कि गांव रणखंडी थाना देवबंद निवासी जौहर सिंह के भतीजे मनोज की इसी गांव के रहने वाले चरत सिंह व अजीत सिंह पुत्र लक्ष्मण ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
उक्त मामले में आईपीसी की धारा 302 मे एक मुकद्दमा थाना देवबंद में दिनांक 7-8-2008 को पंजीकृत हुआ था। थाना देवबंद पुलिस द्वारा दोनो अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया था। माननीय न्यायालय में लगभग 25 साल तक लगातार चले इस मुक़दमे में  माननीय न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफटीसी प्रथम द्वारा अभियुक्त चरत सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है तथा एक लाख रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय