मेरठ। श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ संगठन की जनपद मेरठ इकाई की बैठक गढ़ रोड गांधी आश्रम स्थित केवी फर्नीचर हाउस में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता देवकरण कैन सेवानिवृत पुलिस उपाधीक्षक ने की व संचालन जिला अध्यक्ष डॉ मनोज जाटव ने किया।
बैठक में छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. ईश्वर चंद सागर ने बताया कि श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ संगठन संपूर्ण देश में गुरु रविदास की शिक्षाओं, आदर्शों व विचारों को आमजन तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है। समाज उत्थान की दिशा में भी संगठन बेहतर कार्य कर रहा है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. चरण सिंह लिसाड़ी ने कहा कि श्री गुरु रविदास विश्वमहापीठ उत्तर प्रदेश ईकाई का सम्मेलन 27 दिसंबर को लखनऊ के भागीदारी भवन के प्रेक्षाग्रह में आयोजित होगा। सम्मेलन में विश्व महापीठ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यंत कुमार गौतम पूर्व सांसद, राष्ट्रीय अध्यक्ष रविदासाचार्य सुरेश राठौड़ पूर्व विधायक/ मंत्री उत्तराखंड सरकार व आत्माराम परमार अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गुजरात प्रदेश मुख्य रूप से सम्मिलित होंगे। रविदासी समाज के मंत्री, सांसद, विधायक, प्रोफेसर, अधिवक्ता, चिकित्सक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
जिला अध्यक्ष डॉ मनोज जाटव ने कहा कि लखनऊ में आयोजित होने से सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।
बैठक में डॉ. चरण सिंह की लिसाड़ी, देवकरण केन, डॉ. मनोज जाटव, डॉ. ईश्वर चंद सागर, पार्षद सतपाल सिंह कुटी, प्रधानाचार्य अरुण कुमार, प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार, बिजेंद्र सागर, विमला जाटव, शिक्षक नेता भारत वीर, राम जीवन लाल, मदन गौतम शोभापुर, डॉ. जितेन्द्र चिंडालिया, दीपक सूद, दिनेश कुमार, संजय सागर, गंगा प्रकाश आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।