मेरठ। आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डॉ.वीके सिंह की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक हुई। व्यापार बंधु की बैठक में चाइनीज मांझे से हुई दुर्घटनाओं का मुद्दा छाया रहा। जिलाधिकारी ने चाईनीज मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु एसएसपी के माध्यम से पत्राचार कराते हुये समस्त थाना प्रभारी को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। व्यापार बंधु की बैठक का संयोजन अरुण कुमार पाण्डेय, उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर, मेरठ द्वारा कराया गया।
मुज़फ्फरनगर में विद्युत केबल से घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख
बैठक में व्यापार बन्धु संबंधी कुल 48 समस्यायें शामिल थी, जिनसे संबंधित विभाग के प्रतिनिधियों से समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गयी एवं कई समस्याओं का निस्तारण करते हुये समस्याएं समाप्त की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों की समस्याओं को शीघ्र निस्तारित कराने के निर्देश दिये।
गाज़ियाबाद में पत्नी से मिलने ससुराल आये युवक को जिंदा जलाकर मार डाला, ससुराल पक्ष के 3 हिरासत में
जिलाधिकारी ने सहायक नगर आयुक्त को भगत सिंह मार्केट, खैर नगर मार्केट आदि चौराहों पर खराब लाईटों को ठीक कराने के निर्देश दिये। अध्यक्ष ने सी०ओ० ट्रैफिक को शहर के मुख्य चौराहों पर लगने वाले जाम, खैर नगर बाजार में चार पहिया वाहन के आवागमन पर रोक लगाने हेतु निर्देश दिये। अध्यक्ष द्वारा पुलिस विभाग, श्रम विभाग, जिला प्रोबेशन अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी को संयुक्त रूप से समस्या का समाधान निकालने के निर्देश दिये गये। अध्यक्ष महोदय ने चाईनीज मांझे से होने पाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु एसएसपी के माध्यम से पत्राचार कराते हुये समस्त थाना प्रभारी को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
मोहीउद्दीनपुर मेन बाजार नाले की नियमित सफाई हेतु बीडीओ एसएचओ और नायब तहसीलदार को नियमानुसार अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिये गये ताकि नाले की साफ-सफाई नियमित हो सके। बैठक में सीडीओ, सिटी मजिस्ट्रेट, सचिव एमडीए, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सहायक नगर आयुक्त, एसपी ट्रैफिक, जिला सूचना अधिकारी , सीईओ कैण्ट बोर्ड के प्रतिनिधि, एमडीए विभाग के प्रतिनिधि, नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण विभाग, रेलवे विभाग, जल निगम (शहरी), श्रम विभाग, विद्युत विभाग, पंचायती राज विभाग, परिवहन विभाग के अधिकारी, परियोजना अधिकारी (डूडा), विभिन्न व्यापारी बन्धु एवं व्यापार मंडल के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे।