Friday, November 15, 2024

प्लॉट दिलाने के नाम पर 3.52 लाख रुपये की ठगी, दंपति समेत चार पर केस दर्ज

मुरादाबाद। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का प्लाट दिलाने के नाम पर 3.52 लाख रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया हैं। कांशीरामनगर निवासी युवक ने एक व्यक्ति से 5.20 लाख रुपये ले लिए। इसमें से केवल 1.68 लाख रुपये एमडीए के खाते में ट्रांसफर कर शेष रकम हड़प ली। पीड़ित ने मामले में थाना मझोला में तहरीर पर कोई कार्रवाई न होने पर उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। पीड़ित की शिकायत पर कोर्ट के आदेश से थाना मझोला पुलिस ने दंपति समेत चार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना मझोला के नया मुरादाबाद निवासी देवेंद्र कुमार के अनुसार वह मितेंद्र उर्फ मोंटी गुर्जर के यहां किराये पर रहता था। इसी दौरान मितेंद्र ने नया मुरादाबाद में एमडीए के एक 50.43 वर्ग मीटर के मकान का आवंटन कराने के बदले डेढ़ लाख रुपये नकद ले लिए। बाद में 22 जून 2022 को ढाई लाख रुपये अपनी पत्नी पारुल के अकाउंट में आरटीजीएस कराया। चार लाख रुपये लेने के बाद मितेंद्र ने अपनी पत्नी के अकाउंट से 01 लाख 68 हजार 651 रुपये एमडीए के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए।

शेष रकम एमडीए की किस्तों में भुगतान करने को कहा। देवेंद्र के अनुसार 25 जुलाई 2022 को उसे एमडीए से आवंटन पत्र मिल गया, जिसमें आवंटन राशि 3 लाख 37 हजार 300 रुपये 31 अगस्त 2022 तक जमा करनी थी। यह रकम मितेंद्र को देनी थी, लेकिन उसने नहीं दी।

इसके विपरीत उसने किस्तों का भुगतान करने और अपने खर्च समेत देवेंद्र से और रकम की मांग की। ऐसा न करने पर आवंटन रद्द कराने की धमकी देकर उसने देवेंद्र से 01 लाख 20 हजार रुपये और ले लिए। अपना आवंटन रद्द होने की आशंका को देखते हुए देवेंद्र ने अपने पास से ही एमडीए के 03 लाख 37 हजार 300 रुपये भरे। बाद में आरोपित मितेंद्र ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर देवेंद्र को बकायेदार बताते हुए 23 सितंबर 2022 को आईजीआरएस पर शिकायत कर दी।

इतना ही नहीं 22 अक्टूबर की शाम आरोपित अपनी पत्नी और दो अन्य लोगें के साथ देवेंद्र के घर पहुंचा और 3.40 लाख रुपये की मांग करने लगा। मना करने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने थाने से लेकर एसएसपी आफिस तक शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। बाद में कोर्ट के आदेश के बाद मझोला पुलिस ने आरोपित मितेंद्र उर्फ मोंटी गुर्जर, उसकी पत्नी पारुल और दो अज्ञात के खिलाफ अमानत में खयानत करने और धमकी देने का केस दर्ज किया है। थाना मझोला एसएचओ विप्लव शर्मा ने बताया कि विवेचना में सामने आने वाले तथ्यों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय