बुढाना। सांसद हरेंद्र मलिक ने धन्यवाद सभा में जहां सभी का आभार व्यक्त किया वहीं उन्होने स्पष्ट शब्दों में पुलिस को भी चेताते हुए कहा कि वे किसी भी व्यक्ति का बेवजह उत्पीडऩ ना करे। अगर उन्हें इस तरह की शिकायत मिली तो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
कस्बे के पुल पार स्थित फैज गार्डन में आयोजित धन्यवाद सभा में सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि में आपका सेवक हूं। मुझसे काम लें लेकिन अपनी तरफ से कोई ग़लती ना हो। और अगर में भी कोई ग़लती करुं तो मुझे टोकें और बताएं। आपका सभी का बड़ा अहसान है कि आपने मुझे जात पात से उपर उठकर विजयी बनाया। मैं भी वादा करता हूं कि आपके हितों की रक्षा करुंगा। उन्होंने यहां पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की बार बार तारीफ की और कहा कि आज के उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की भारी जीत हुई है।
अगर आज यूपी में चुनाव करा लिए जाएं तो इंडिया गठबंधन की ही सरकार बनेगी ये जनता का मूड बता रहा है। धन्यवाद सभा का आयोजन गांव जौला के पूर्व प्रधान साजिद उर्फ मुन्ना, मुहम्मद आसिफ कुरैशी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अब्दुल जब्बार और गांव जोगायाखेडा से जुल्फु खान ने संयुक्त रुप से किया। भारी भीड़ देखकर सांसद गदगद हुए और चारों आयोजकों का आभार जताया।
धन्यवाद सभा में आजाद समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विकास अंबेडकर डूंगर ने अपने साथियों संग सांसद हरेंद्र मलिक को फूलों का गुलदस्ता देकर जीत की बधाई दी और क्षेत्रीय जनता का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने सांसद को क्षेत्र की बुनियादी जरूरतों को भी याद कराया। यहां सपा जिला अध्यक्ष जिया चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, एडवोकेट एहतशाम सिद्दीकी, ठाकुर चंद्रपाल, मंगता, मुजफ्फर अली, याकूब, उस्मान नंगला, शाहिद मुखिया, वहीद मास्टर, राहुल सम्राट, अफजल सिद्दीकी संगठन मंत्री, छोटू, आसिफ, अमरपाल, सतनाम, विशाल व हरेंद्र मौजूद रहे।