मंसूरपुर। खुब्बापुर में बिना अनुमति के ट्रेक्टर टू चैन प्रतियोगिता वाले मामले में पुलिस ने आयोजक सहित कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पहले इस प्रतियोगिता में पुलिस पर लाठीचार्ज के आरोप लगे थे, जिस पर एसएसपी ने कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया था।
तीन दिन पूर्व थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव में चल रही ट्रैक्टर टू चैन (ट्रैक्टर जोडऩा) प्रतियोगिता की अनुमति न होने के चलते राखी पब्लिक चौकी प्रभारी पंकज शर्मा ने मौके पर पहुंचकर इसे बीच में ही रुकवा दिया था। इस पर आयोजको व प्रतियोगिता में भाग ले रहे व्यक्तियों ने रोष जताते हुए भाकियू के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर एसएसपी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए एसएसपी अभिषेक सिंह ने चौकी प्रभारी पंकज शर्मा को सस्पेंड करते हुए जांच के आदेश दे दिए थे, जिसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया था।
अब इस मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर टू चैन टूर्नामेंट कार्यक्रम बिना अनुमति के कर रहे आयोजक ओमवीर पुत्र खचेडू निवासी खुब्बापुर व मनोज पाल (वर्तमान प्रधान पति) पुत्र बीरबल निवासी खुब्बापुर सहित 20- 25 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा इस ख़तरनाक खेल प्रतियोगिता का आयोजन करने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
इस खतरनाक प्रतियोगिता में अपने-अपने ट्रैक्टरों को टू-चैन करके रास्ते में रेस लगाकर तथा कुछ व्यक्ति टू-चैन ट्रैक्टरों के आसपास खड़े होकर हुडदंग बाजी कर रहे थे।
अगर ट्रैक्टर की चेन टूट जाती तो तमाशबीनो के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ जाने से कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती थी। आखिरकार इसका जिम्मेदार कौन होता। इस प्रतियोगिता से पूरा रोड अवरोध हो रहा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर हुडदंग कर रहे व्यक्तियों की तलाश भी शुरू कर दी है।