कैराना : मोहल्ला बदलुगढ़ में स्थित भगवान शिव के मंदिर में पूर्व एमएलसी सुरेश कश्यप द्वारा भगवान महर्षि कश्यप जी की मूर्ति का अनावरण किया गया वही प्रसाद प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो लोगों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
शनिवार नगर के मोहल्ला बदलुगढ़ में स्थित भगवान शिव के मंदिर में भगवान महर्षि कश्यप जी की मूर्ति के अनावरण के उपलक्ष में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा नेता पूर्व एमएलसी सुरेश कश्यप पहुंचे एवं सभा का संचालन डॉक्टर श्रीपाल कश्यप ने किया व अध्यक्षता रामनिवास कश्यप ने की वही सभा के दौरान भगवान महर्षि कश्यप जी की मूर्ति का अनावरण भाजपा नेता पूर्व एमएलसी ने पिता काटकर किया एवं सभा को संबोधित करते हुए अपने महापुरुषों के प्रति समाज को जागरूक किया।
उन्होंने कहा है कि अब तक वह अनेकों गांव वे कस्बे में भगवान महर्षि कश्यप जी, महर्षि कालू बाबा जी, वीर एकलव्य जी, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी,भगवान निषाद राज जी सहित आने को लगभग साठ मूर्तियां का अनावरण कर चुके हैं। उनका उद्देश्य कश्यप समाज को अपने महापुरुषों के प्रति जागरूक करना एवं समाज को संगठित करना है। वहीं उन्होंने सरकार से कश्यप समाज के हक अधिकार की मांग की।
उन्होंने कहा है कि आज तक कश्यप समाज ने निस्वार्थ भाव से सरकार को सपोर्ट करते आ रहा है। और अब सरकार को भी कश्यप समाज का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा है कि कश्यप समाज के हक अधिकार की लड़ाई और भगवान महर्षि कश्यप जी के प्रति समाज को जागरूक वह हमेशा करते रहेंगे और समाज के हर दुख-सुख में वह समाज के साथ खड़े रहेंगे। वही कश्यप समाज ने भाजपा नेता पूर्व एमएलसी का तन-मन-धन के साथ सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान घासीराम कश्यप, दीपक कुमार बालान, राजीव फौजी, डाः श्रीपाल कश्यप, रणबीर कश्यप, सुरजी कश्यप, रामू कश्यप, धन्नी कश्यप, दीपक कश्यप, राममेहर कश्यप, दुष्यंत कश्यप, मास्टर श्रीपाल कश्यप,प्रवीण कश्यप, संजीव कश्यप, सहित सैकड़ो लोगों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया।