Saturday, May 18, 2024

मुजफ्फरनगर में हाइवे पर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, देहरादून से मेरठ जा रहे थे, तीसरे की हालत गंभीर

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुजफ्फरनगर। हाईवे पर एक्सीडेंट में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। हादसा एनएच-58 पर भैंसी कट के समीप पुल पर हुआ।पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

जानकारी के अनुसार सत्येन्द्र यादव पुत्र सरदार सिंह निवासी शास्त्री नगर मेरठ, दिलशाद पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी ज़ाकिर कॉलोनी लिसाड़ी गेट व तालिब ख़ान पुत्र मोहम्मद ख़ान निवासी चमड़ा पैठ ज़ाकिर कॉलोनी थाना लिसाड़ी गेट मेरठ शनिवार को स्विफ्ट डिजायर कार द्वारा कारोबार के सिलसिले में सहारनपुर गए थे।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

शनिवार देर रात को तीनों सहारनपुर से मेरठ वापस लौट रहे थे। खतौली थाना क्षेत्र के भैंसी पुल के ऊपर अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी। भीषण हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। ग्रामीणों ने वाहन चालकों की मदद से तीनों घायलों को कार से बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी।

सत्येंद्र यादव के भाई योगेंद्र यादव ने बताया कि जब कार रविवार तड़के करीब 4 बजे एनएच 58 पर भैंसी कट के समीप पुल पर पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसमें टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी घातक थी कि कार चला रहे उनके भाई सत्येंद्र यादव को गंभीर चोट आई। तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

योगेंद्र यादव ने बताया कि अस्पताल में उनके छोटे भाई सत्येंद्र यादव और एक अन्य  को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि गंभीर हालत में तीसरे का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

मौके पर पहुंचे कोतवाल संजीव कुमार ने  बताया कि सत्येंद्र यादव और दिलशाद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गंभीर घायल घायल तालिब खान को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया । जहां से चिकित्सकों ने गंभीर दशा के चलते घायल तालिब खान को मेरठ रैफर कर दिया।

कोतवाल संजीव कुमार ने हादसे से मृतकों के परिजनों को सूचना देकर अवगत कराया। सत्येंद्र और दिलशाद की अचानक मौत होने की खबर इनके घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आनन फानन परिजन रोते पीटते मौके पर आ गए।

पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतकों के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज करके हादसे के आरोपी वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। भीषण हादसे के बाद हाइवे पर देर तक जाम लगा रहा।

 

 

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय