Tuesday, February 4, 2025

ग्राम शोरों में तहसील आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, अधिकारियों ने किया समस्याओं का समाधान

शाहपुर। शासन के निर्देशानुसार तहसील आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन ग्राम शोरों स्थित वैदिक कन्या इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी राजकुमार भारती एवं ग्राम प्रधान करणवीर सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। ग्राम प्रधान ने आए हुए अधिकारियों का स्वागत करते हुए उन्हें बुके भेंट किए, वहीं कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

अपर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को उनके गांव में ही सरकारी सेवाओं का लाभ पहुंचाना है, ताकि उन्हें तहसील या जिला कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने कहा कि इस शिविर में राजस्व, पुलिस, कृषि, विद्युत, आपूर्ति सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद हैं, जो ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करेंगे। जनपद में अब तक 42 गांवों में ऐसे शिविर आयोजित हो चुके हैं और शेष गांवों में भी जल्द ही यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

ग्रामीणों को जानकारी देते एवं समस्या सुनते अधिकारी।

श्रम एवं कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ लेने की अपील
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि श्रम विभाग की 15 से अधिक योजनाएं संचालित हैं, जिनका लाभ लेने के लिए श्रमिकों को विभाग में पंजीकरण कराना अनिवार्य है। इसी प्रकार कृषि विभाग की कई योजनाएं किसानों के लिए चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ लेने के लिए उन्हें अपनी फार्मर रजिस्ट्री जल्द से जल्द करानी चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे छोटे-मोटे विवादों को कोर्ट-कचहरी में न ले जाकर ऐसे शिविरों के माध्यम से सुलझाने का प्रयास करें।

लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ

शिविर के दौरान कृषक चंद्रपाल को चार लाख रुपये के अनुदान से खरीदे गए ट्रैक्टर की चाबी सौंपी गई। साथ ही पात्र गृहस्थी व अंत्योदय राशन कार्ड वितरित किए गए। दिव्यांग देशराज को एक लाख बीस हजार रुपये की लागत से बने आवास का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, जबकि रोशनी एवं रणवीर को उनके जीवनसाथी के देहांत पर दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेक दिए गए।

मुजफ्फरनगर में सर्राफ की दुकान पर बदमाशों ने धावा बोला, की फायरिंग, दुकानदार बाल-बाल बचा

शिकायतों का हुआ समाधान
शिविर में बाल पुष्टाहार विभाग की अधिकारी हसीबा बानो के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया गया। कृषक जयपाल सिंह ने राजस्व विभाग की गलती से खतौनी में हुई त्रुटियों की शिकायत की, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने तहसीलदार बुढ़ाना को कैंप लगाकर समस्या के निस्तारण का निर्देश दिया। भाकियू नेता बबलू बालियान ने छुट्टा पशुओं से फसलों को हो रहे नुकसान की समस्या उठाई, जबकि ओमपाल सिंह ने तालाब संबंधी समस्या एवं फौजी हरेंद्र सिंह ने सोरम के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण की शिकायत की।

शामली में छात्र की हत्या, जली हालत में मिला था शव, 2 साथी गिरफ्तार

विभिन्न विभागों की सहभागिता
शिविर में आपूर्ति विभाग से वरिष्ठ पूर्ति निरीक्षक राजेश चौधरी एवं गौरव कुमार, बाल पुष्टाहार विभाग से हसीबा बानो, स्वास्थ्य विभाग से खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओपी जयसवाल, पशुपालन विभाग से डॉ. अजीत राणा, विद्युत विभाग से अधिशासी अभियंता अजीत सिंह यादव, इंडेन गैस सर्विस से जितेंद्र सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी आशा कार्यकत्रियों ने अपने मानदेय में बढ़ोतरी की मांग को लेकर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।इस अवसर पर तहसीलदार महेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह, खंड विकास अधिकारी राजीव कुमार, जिला सहकारी अधिकारी सतीश गौतम, सहायक विकास अधिकारी के. के. श्रीवास्तव, सहायक निबंधक अधिकारी अर्जेंद्र सिंह, थाना प्रभारी दीपक चौधरी, चौकी प्रभारी धर्मेंद्र श्योराण सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी, ग्रामवासी एवं किसान उपस्थित रहे।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय