Tuesday, April 29, 2025

उज्जैन में युवकों ने कार की छत पर बैठकर हुड़दंग की, अब पुलिस को तलाश

उज्जैन। स्टंट करने के नशे में चूर युवक अपने साथ दूसरों की भी जान जोखिम में डालते हैं ऐसा ही वाकया उज्जैन के व्यस्त मुनिनगर चौराहे का है। कार से युवकों द्वारा स्टंट और हुड़दंग मचाने का वीडियो वायरल हो रहा है। कुछ युवक कार का गेट खोलकर व छत पर बैठकर स्टंट कर रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद यातायात पुलिस कार के नंबर के आधार पर युवकों की तलाश में जुटी है। कार इंदौर के युवक की बताई जा रही है।

यातयात डीएसपी विक्रम कनपुरिया ने बताया कि मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है। इसमें कार तेज गति से चल रही है और एक युवक कार का गेट खोलकर खड़ा है। जबकि कार की छत पर तीन युवक बैठे हुए हैं। युवक कार पर बैठकर हुड़दंग मचा रहे हैं। वीडियो में कार की गति काफी तेज है। कई लोग अपने आप को बचाते हुए कार से दूर हो रहे हैं। कार एमपी 09-सीएम 9571 मुनिनगर चौराहे से इंदौर रोड की ओर जा रही है। वीडियो मुनिनगर चौराहे से माॅडल स्कूल के बीच का बताया जा रहा है। वीडियो कब का है और इसे किसने बनाया यह पता लगाया जा रहा है। यातायात थाना प्रभारी दिलीप परिहार का कहना है कि कार इंदौर के खजराना निवासी व्यक्ति की है। जिसकी तलाश की जा रही है। नियमानुसार उस पर कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय