लखनऊ। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह ने मंत्रालयों में निदेशक और अध्यक्ष पद तथा सरकारी नौकरियों का वादा कर 100 से अधिक लोगों से 50 करोड़ रुपये की ठगी की और यहां तक कि स्कूल खोलने के लिए टेंडर भी दिए।
एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान विकास यादव, आशीष भारद्वाज, गगन पांडे, नवीन कुमार राय और अमित तिवारी के रूप में हुई है।
एसटीएफ ने अन्य चीजों के अलावा 15 मोबाइल फोन, 14 एटीएम/क्रेडिट कार्ड, सरकारी विभागों के 32 नकली टिकट/प्रतीक चिन्ह बरामद किए।
एसटीएफ के एएसपी विशाल विक्रम सिंह ने कहा कि मास्टरमाइंड विकास यादव ने खुद को संदिग्ध संगठन का प्रमुख और अमित तिवारी को उपाध्यक्ष बताया था। इस गिरोह के सदस्यों ने गगन पांडे को लोगों से मुख्यमंत्री के विशेष सचिव के रूप में परिचित कराया।