Tuesday, June 25, 2024

शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स-निफ्टी उछले

नई दिल्ली। पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के सपोर्ट से घरेलू शेयर बाजार में भी आज तेजी का माहौल है। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। हालांकि बाजार खुलने के थोड़ी देर बाद ही बिकवाली के दबाव के कारण शेयर बाजार ने एक बार तेजी से नीचे की ओर गोता भी लगाया, लेकिन खरीदारों के एक्टिव हो जाने के कारण बाजार की चाल फिर से तेज हो गई। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.50 प्रतिशत और निफ्टी 0.45 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टीसीएस, टाइटन कंपनी, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा और इन्फोसिस के शेयर 1.64 प्रतिशत से लेकर 1.04 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, डिवीज लेबोरेट्रीज, एनटीपीसी, टाटा स्टील और कोल इंडिया के शेयर 1.33 प्रतिशत से लेकर 0.50 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,925 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,543 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 382 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 22 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 8 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 35 शेयर हरे निशान में और 15 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 372.22 अंक की मजबूती के साथ 65,598.26 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में बाजार में बिकवाली का दबाव बना, जिसके कारण ये सूचकांक गिर कर 65,494.88 अंक के स्तर तक आ गया। लेकिन इसके तुरंत बाद खरीदारों ने एक्टिव होकर लिवाली शुरू कर दी, जिससे इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 325.17 अंक की तेजी के साथ 65,551.21 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने 85.75 अंक की बढ़त के साथ 19,521.85 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही एक बार बिकवाली का दबाव बना, जिसकी वजह से ये सूचकांक गिर कर 19,508.65 अंक तक पहुंच गया। लेकिन थोड़ी ही देर बाद लिवाली शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक ने दोबारा रफ्तार पकड़ ली। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 87.65 अंक की मजबूती के साथ 19,523.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

ग्लोबल मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने भी बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 409.98 अंक यानी 0.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 65,636.02 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 112.65 अंक यानी 0.58 प्रतिशत की मजबूती के साथ 19,548.75 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 286.06 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 65,226.04 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 92.65 अंक यानी 0.47 प्रतिशत टूट कर 19,436.10 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय