शामली । नवनिर्मित न्यायिक सेवा केन्द्र सह केन्द्रीयकृत फाईलिंग सेन्टर का लोकार्पण उच्च न्यायालय इलाहाबाद के प्रशासनिक न्यायाधीश द्वारा किया गया।
शुक्रवार को जनपद न्यायालय शामली स्थित कैराना में नवनिर्मित न्यायिक सेवा केन्द्र सह केन्द्रीयकृत फाईलिंग सेन्टर का लोकार्पण न्यायमूर्ति अजहर हुसैन इदरीसी प्रशासनिक न्यायाधीश जजशिप शामली, उच्च न्यायालय इलाहाबाद के कर कमलों से अनिल कुमार जनपद न्यायाधीश, शामली की गौरवमयी उपस्थिति में संपन्न किया गया।
जिसमें समस्त न्यायिक अधिकारीगण सुरेश चन्द्र प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, मुमताज अली विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो), रेशमा चौधरी विशेष न्यायाधीश (SC/ST), सीमा वर्मा अपर जिला जज, रीतू नगर अपर जिला जज, प्रतिभा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आदि मौजूद रहें। जजशि शामली के सहायक सिस्टम अधिकारी बिपिन कुमार के द्वारा न्यायिक सेवा केन्द्र सह केन्द्रीयकृत फाईलिंग सेन्टर के माध्यम से दिये जाने वाले विभिन्न सुविधाओं के बारे में विस्तृत पूर्वक जानकारी दी गयी।
वादकारीगण व अधिवक्तागण के द्वारा दाखिल किये जाने वाले विभिन्न वाद व प्रार्थना-पत्र को एक जगह से ही दाखिल किये जा सकते है। जजशिप शामली में नियत वाद में अग्रिम कार्यवाही, अग्रिम दिनांक व पारित आदेश के सम्बंध में सूचना सेन्टर व SMS व Email के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। ईकोर्ट के माध्यम से संचालित विभिन्न सुविधायें जैसे ईफाईलिंग, ईपे के माध्यम से भुगतान, वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से चालान का निस्तारण, ईकोर्ट मोबाईल एप्स, ईचार्जशीट, ईएफ.आई.आर. आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
प्रशासनिक न्यायाधीश, जजशिप शामली के द्वारा SMS व Email के माध्यम से वाद की स्थिति के बारे में अधिकाधिक जानकारी प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया व समस्त वादकारीगण को अधिवक्तागण के मध्य इस बावत प्रचार प्रसार हेतु भी निर्देशित किया गया।