खतौली: चौ. हरबंश सिंह कन्या डिग्री कॉलेज, मुबारिकपुर तिंगाई में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि हरबीर सिंह ने शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सुभाष सिंह, राधेश्याम, संजय तंवर, प्राचार्या डॉ. सारिका शर्मा, श्रीमती मीनाक्षी ने एनएसएस के इतिहास और समाज सेवा में इसके महत्व को समझाया।
प्राचार्या डॉ. सारिका शर्मा ने एनएसएस स्वयंसेवकों से आत्मनिर्भरता व नेतृत्व क्षमता विकसित करने का आह्वान किया। शिविर के पहले दिन व्यक्तित्व विकास पर विशेष सत्र आयोजित हुआ, जिसमें छात्राओं को आत्मविश्वास बढ़ाने और सामाजिक कौशल विकसित करने की दिशा में मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम में एनएसएस अधिकारी, शिक्षक व बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
शामली न्यायालय ने छह आरोपियों को दोषी करार दिया, सुनाई सजा और लगाया जुर्माना