Thursday, January 23, 2025

सहारनपुर में लूट की घटनाओं का खुलासा, हिस्ट्रीशीटर समेत आठ लुटेरे दबोचे

सहारनपुर। लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए थाना रामपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर समेत आठ बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिनके कब्जे से 04 बाईके, अवैध शस्त्र बरामद किये गये है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा ने पुलिस टीम को 25,000 रूपये का पुरूस्कार देने की घोषणा की है।

पुलिस लाईन के सभागार में पत्रकारों के समक्ष लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ.विपिन ताडा ने बताया कि 04 व 06 जनवरी को थाना रामपुर मनिहारन क्षेत्र में दो अलग अलग लूट की घटनाएं हुई थी, जिसमें 02 बाईक लूट ली गयी थी। इस घटना के अनावरण हेतु सर्विलांस टीम, स्वाट टीम व थाना रामपुर मनिहारन पुलिस को निर्देशित किया गया था। थाना रामपुर मनिहारन पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी।

मुखबिर ने सूचना दी कि घसौती रोड तिराहे पर 09 लोगो खडे हैं, जिनके पास लूट की बाईके व अवैध असलहा है। सूचना पर पुलिस टीम घसौती रोड तिराहे पर पहुंची, तो वहां खडे बदमाशो ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस मुठभेड़ में 07 बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया तथा 02 अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये तथा 01 अभियुक्त को बाद में पकडा गया। अभियुक्तो के कब्जे से 04 बाईके, 03 तमंचे 315 बोर मय 09 जिंदा व 03 खोखा कारतूस व 01 तमंचा 12 बोर मय 03 जिंदा व 01 खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ में अभियुक्तो ने बताया कि गैंग का लीडर शंकर है।

घटना करने से पहले हम उस क्षेत्र की रैकी करके अपने आने और घटना करके भागने का रास्ता पहले ही देख लेते हैं। अभियुक्त शंकर ने पूछने पर बताया कि उसने सरसावा सहारनपुर के रहने वाले अपने मित्र अमित सैनी व अपने अन्य साथी आदित्य, हिमाशु उर्फ चुन्नु, अभिनव पंवार उर्फ ऐलन, अभिषेक जो की सभी रामपुर मनिहारन सहारनपुर के रहने वाले हैं, के साथ मिलकर बाग में बैठकर योजना बनाई थी कि हम लोग थाना क्षेत्र रामपुर मनिहान मे मिलकर कोई लूट करेंगे व उसके बाद हम लोग अमित के कमरे पर देहरादून मे आ जायेगे। अमित देहरादून से बीकॉम की पढाई कर रहा है तथा वहां किराये पर रहता है। पूर्व में थाना रामपुर मनिहारन क्षेत्र में जो मोटरसाइकिल लूटी गयी थी, उसमें भी हम लोग शामिल थे। योजना के मुताबिक उसने अपने साथियांे के साथ मिलकर 02 बाईक लूटकर थाना देवबन्द क्षेत्र के रहने वाले निखिल व रविश उर्फ भोला को बेच दी थी, जो की गिरफ्तार हैं। आज भी वह लोग किसी लूट की घटना की फिराक में थे कि पुलिस ने पकड लिया।

गैंग लीडर शंकर कई बार जेल गया है और थाना रामपुर मनिहारन का हिस्ट्रीशीटर है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में शंकर पुत्र सुलेखचन्द निवासी अमौली थाना रामपुर मनिहारान, आदित्य पुत्र प्रमोद निवासी ग्राम मुण्डीखेडी थाना रामपुर मनिहारान, हिमाशु उर्फ चुन्नु पुत्र धर्मेन्द्र पंवार निवासी मौ.गंगाराम कस्बा व थाना रामपुर मनिहारान, अभिनव पंवार उर्फ ऐलन पुत्र देवेन्द्र पंवार निवासी बडा जैन मंदिर कस्बा व थाना रामपुर मनिहारान, अभिषेक पुत्र प्रदीप निवासी ग्राम मुण्डीखेडी थाना रामपुर मनिहारान, निखिल पुत्र मैनपाल निवासी बाबुपुरा नगली थाना देवबन्द, रविश उर्फ भोला पुत्र वेदपाल निवासी मतोली थाना देवबन्द व अमित पुत्र जसवीर सैनी निवासी सुहाखेडी थाना सरसावा शामिल रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा ने पुलिस टीम को 25,000 रूपये का पुरूस्कार देने की घोषणा की है। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक योगेश चन्द्र, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कपिल देव, उपनिरीक्षक आजाद सिंह, महेश चन्द सिंह, जसबीर सिंह, रोबिल्स कुमार, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, अजय कुमार, ऋषि कुमार व पारूल कुमार शामिल रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!