Monday, December 23, 2024

राजस्थान के 23 जिलों में बनेंगे 50 से 100 बैड के क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल, 608.50 करोड़ का बजट जारी

जयपुर। राजस्थान में चिकित्सा सुविधा बढाने के लिए प्रदेश के 23 जिला मुख्यालय पर 50 से 100 बैड का क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल बनेंगे। इसके लिए राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी ने 608.50 करोड़ का बजट जारी किया है। इनमें हृदय रोग, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियोंं का इलाज मिलेगा। क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल में गंभीर रूप से बीमार रोगी या घायल को अनुभवी डॉक्टरों की देखरेख में उच्च तकनीक वाले उपकरणों से इलाज किया जाएगा। हॉस्पिटल भवन के लिए जयपुर की टीम हर जिले का दौरा करेगी।

क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल बनने के बाद गंभीर रूप से बीमार या दुर्घटना में घायल होने से गंभीर रोगियों को हायर सेंटर रेफर नहीं करना पड़ेगा। गंभीर रोगी को बाहर रेफर करने के दौरान उसकी हालत और बिगड़ने, कई बार सांसें उखड़ने का खतरा रहता था। आदेश के अनुसार झुंझुनूं, सिरोही, बारां, करोली, कोटा, बीकानेर, भरतपुर, नागौर, सवाईमाधोपुर, बूंदी, जैसलमेर, डूंगरपुर, पाली, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़, राजसमन्द, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, टोंक, बाडमेर, चूरू, सीकर तथा झालावाड़ शामिल है।

हॉस्पिटल के लिए 608.50 करोड़ का बजट जारी किया। इसमें 424.25 करोड़ सिविल कार्य के लिए तथा 184.25 करोड़ उपकरण के लिए मिलेंगे। इसमें आधुनिक जांच उपकरण लगाए जाएंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय