Saturday, November 23, 2024

शामली में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत मेगा ऋण वितरण कैम्प का आयोजन

शामली। विकास भवन शामली के सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत मेगा ऋण वितरण कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में थानाभवन के माननीय विधायक अशरफ अली उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों को बैंक क्रेडिट लिंकेज कराकर वित्तीय सहायता प्रदान करना था।

सुंदर भाटी द्वारा जज पर हमले की घटना संदिग्ध एसएसपी बोले-घटना के अभी कोई सबूत नहीं

उपायुक्त स्व-रोजगार, प्रेम चंद ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की विस्तार से जानकारी दी और बताया कि जनपद में 5,098 स्वयं सहायता समूह गठित हैं, जिनमें 50,662 महिलाएं विभिन्न प्रकार की आजीविका गतिविधियों में संलग्न हैं। कार्यक्रम के दौरान 136 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कुल 23,50,000 रुपये की धनराशि बैंक क्रेडिट लिंकेज के माध्यम से प्रदान की गई, जिससे वे अपनी आजीविका गतिविधियों को और सशक्त बना सकें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी ने अपने उद्बोधन में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अपनी आजीविका बढ़ाने के लिए लगन और ईमानदारी से कार्य करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, विधायक थानाभवन अशरफ अली ने भी महिलाओं की प्रेरणादायक कहानियाँ सुनकर उनकी हौसलाअफजाई की और कहा कि समूहों से जुड़कर महिलाएँ आत्मविश्वास से भरपूर हैं और आगे बढ़ने की इच्छा रखती हैं।

कादिर राणा की पुलिस से हुई झड़प, बोले-मुझे फांसी पर ही लटकवा दो !

कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मुख्य अतिथि अशरफ अली और मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में विनय कुमार तिवारी, प्रेम चंद (उपायुक्त स्व-रोजगार), ओम प्रकाश भालोटिया (अग्रणी जिला प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक शामली), अन्य शाखा प्रबंधक, श्रीमती ममता देवी, पंकज कुमार (जिला मिशन प्रबंधक), और विभिन्न ब्लॉक मिशन प्रबंधक भी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय