नोएडा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पड़ रही प्रचंड गर्मी के चलते बीते 24 घंटे के दौरान जनपद गौतमबुद्व नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रहने वाले 22 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस-वन क्षेत्र में रहने वाले राकेश पुत्र हरबंस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र में रहने वाले सुनील कुमार गौतम, थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाले यज्ञ शर्मा पुत्र विजयपाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर-20 क्षेत्र में रहने वाले कामता पुत्र लक्ष्मण यादव, थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में रहने वाले हरपाल, थाना सूरजपुर क्षेत्र में रहने वाले नीलेश कुमार तथा दिनेश मिश्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।
उन्होंने बताया कि थाना फेस-वन क्षेत्र में रहने वाले सुनील कुमार झा, थाना दादरी क्षेत्र में रहने वाले एक अज्ञात व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में रहने वाले बख्शीश पुत्र खुशीराम तथा थाना दादरी क्षेत्र में रहने वाले सोनू पुत्र मामराज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना कासना क्षेत्र में रहने वाले डोरी लाल, थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में रहने वाले सागर पुत्र अजय भारद्वाज तथा महाराज सिंह की गर्मी लगने से मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर-63 क्षेत्र में रहने वाले पुरुषोत्तम कुमार, छोटेलाल तथा वासुदेव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना फेस दो क्षेत्र में रहने वाले बृजनंदन मिस्त्री, थाना फेस-वन क्षेत्र में रहने वाले राजीव पाठक, थाना फेस तीन क्षेत्र में रहने वाले संजय सिंह तथा अजय पुत्र शिवराज सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।
थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के सेक्टर-63 के सी-ब्लॉक में एक अज्ञात व्यक्ति सड़क पर मूर्छित अवस्था में मिला। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना फेस-दो क्षेत्र के भंगेल गांव में रहने वाले एक अज्ञात व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके नाक से अचानक खून निकलने लगा। जब तक उसके परिजन अस्पताल लेकर जाते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।