Sunday, December 22, 2024

मेरठ में 45 केंद्रों पर हो रही पीसीएस प्री परीक्षा

मेरठ। आज कड़ी निगरानी में 45 केंद्रों पर पीसीएस प्री परीक्षा शुरू हो गई है। पीसीएस प्री परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और प्रशासनिक तंत्र ने प्रश्नपत्रों की सुरक्षा व नकल पर निगरानी के लिए तमाम इंतजाम किए हैं। इनको ठोस तरीके से लागू करने में कक्ष निरीक्षकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।

 

मुज़फ्फरनगर में एसओजी के सिपाही ने अंजाने में पीट दिया भाकियू नेता का भाई, किसानों ने थाने में दे दिया धरना

 

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 में केंद्रों पर तैनात निरीक्षकों की अहम जिम्मेदारी दी गई थी। परीक्षा कक्ष में किसी भी अभ्यर्थी को चेहरा ढककर प्रवेश नहीं दिया गया। प्रत्येक अभ्यर्थी की बायोमेट्रिक (आइरिश स्कैनिंग) करने के बाद उनके प्रवेश पत्र पर होलोग्राम चस्पा किया गया। जिससे यह पुष्टि हुई कि अभ्यर्थी की बायोमीट्रिक हो चुकी है।

 

मुजफ्फरनगर में लक्ष्मी नारायण मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास,अफसर बोले- कोर्ट का है स्टे !

 

पीसीएस प्री परीक्षा के प्रश्नपत्रों की सुरक्षा व नकल पर निगरानी के लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं। मेरठ पीसीएस परीक्षा प्री के नोडल अधिकारी ने बताया कि पीसीएस प्री परीक्षा के लिए मेरठ में 45 केंद्र बनाए हैं। यहां पर 20693 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। गाजियाबाद जिले में 31 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हो रही है। इसमें करीब 15 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। प्रशासनिक स्तर पर परीक्षा की हर तैयारी पूरी करके परीक्षा कराई जा रही है। सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी लगाए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों को मुख्यालय से अटैच किया गया है।

 

मुजफ्फरनगर में प्रेमी-प्रेमिका को 500 रुपए घंटा पर देते थे केबिन, बुद्धा कैफे पुलिस ने किया सील

 

पीसीएस प्रीम परीक्षा केंद्रों पर एक सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। परीक्षा केंद्रों की आसपास की स्थिति की रिपोर्ट तैयार की गई है। केंद्रों के आसपास फोटो स्टेट की दुकानों को बंद करा दिया गया है।

 

 

 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के निर्देशों को ठोस तरीके से लागू करने में कक्ष निरीक्षकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होगी। इस वजह से पहली बार 50 फीसदी निरीक्षकों की तैनाती जिलाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से की गई है। बाकी 50 फीसदी संबंधित परीक्षा केंद्र में नियुक्त शिक्षक होंगे। इनके पास तमाम महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय