Wednesday, April 16, 2025

मेरठ में आवास विकास परिषद बसाएगा नई टाउनशिप

मेरठ। आवास विकास परिषद मेरठ द्वारा गंगा एक्सप्रेसवे के नजदीक नई टाउनशिप बसाने को लेकर कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है। नए साल में सपनों का घर बसाने का सपना साकार हो सकता है। इसके तहत आवास विकास परिषद द्वारा गंगा एक्सप्रेसवे के निकट एक नई टाउनशिप बसाने को लेकर तीव्र गति से कार्य किया जाएगा।

 

मुजफ्फरनगर में प्रेमी-प्रेमिका को 500 रुपए घंटा पर देते थे केबिन, बुद्धा कैफे पुलिस ने किया सील

 

 

आवास विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि 1500 एकड़ क्षेत्र में एक नई टाउनशिप बसाई जाएगी, जिसके लिए 10 गांव की जमीन ली जाएगी। इस टाउनशिप में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी, जिनमें प्लॉट, डुप्लेक्स मकान, फ्लैट, शॉप और बच्चों के लिए स्कूल- कॉलेज जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। यह टाउनशिप विभिन्न प्रकार की सुविधाओं से सुसज्जित होगी, जिससे यहां रहने वाले लोगों को सभी आवश्यकताओं का समुचित समाधान मिलेगा।

 

 

चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरुप ने किया निर्माण कार्य का निरीक्षण, सड़क खुदवाकर देखी निर्माण की गुणवत्ता

 

अधीक्षण अभियंता ने बताया कि नई टाउनशिप की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए गंगा एक्सप्रेसवे और रिंग रोड से जुड़ा हुआ क्षेत्र होने से आम लोगों को कहीं जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। साथ ही इस टाउनशिप में सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखा जाएगा, ताकि मध्यम वर्ग, उच्च वर्ग और निम्न वर्ग के लोग भी यहां अपने सपनों का घर बना सकें। बुकिंग के जरिए सभी लोग इस टाउनशिप में अपना घर पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें :  लालजी टंडन ने 7 दशक तक राजनीति में अपनी मजबूत पहचान बनाकर रखी- योगी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय