मेरठ। विश्वकर्मा ग्रुप के डायरेक्टर और संयुक्त व्यापार संघ के उपाध्यक्ष कमल ठाकुर के यहां जांच के बाद आयकर की एक टीम लौट गई। ग्रुप में पार्टनर संजय जैन और मेरठ मॉल स्थित तीनों पार्टनरों के ऑफिस में रेड जारी है। कार्यालय और घर में विभिन्न दस्तावेजों की जांच की गई। कमल ठाकुर के घर से कैशए ज्वेलरी और सोने की गिन्नी बरामद की गईं। विभागीय अधिकारियों ने बरामद माल की पुष्टि नहीं की है।
मुजफ्फरनगर में औचक निरीक्षण में ड्यूटी से गैरहाजिर मिले तीन कर्मचारी,चेयरमैन ने काटा एक दिन का वेतन
प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त कार्यालय नई दिल्ली से डिप्टी आयकर आयुक्त अभिषेक जैन और अतिरिक्त निदेशक मनोज चौहान के नेतृत्व में विश्वकर्मा ग्रुप के दो पार्टनरों के यहां छापा मारा। पूरा मामला देहरादून से जुड़ा बताया गया। विश्वकर्मा ग्रुप के पार्टनर संजय जैन का आवास कमला नगर में है।
मुज़फ्फरनगर में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
संजय जैन के समधी राजीव जैन उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी बताए जाते हैं। आयकर विभाग के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजीव जैन के पैसे का विश्वकर्मा ग्रुप में प्रयोग किया गया। यही जांच का मुख्य कारण रहा है। उस पैसे से खरीदी गई संपत्ति और अन्य ट्रांजेक्शन से जुड़े दस्तावेजों की दूसरे दिन भी खंगाला गया। दूसरे दिन भी ग्रुप के अकाउंटेंटए संजय जैन और ऑफिस में कार्यरत विभिन्न कर्मचारियों से कई विषयों पर पूछताछ की गई।
मुजफ्फरनगर के लद्धावाला में भी मिला शिवमंदिर, नहीं होती अब पूजा,मुस्लिम करते है सफ़ाई
आयकर की टीम रात संजय जैन के बेटे मिथुल जैन को दिल्ली एयरपोर्ट से मुख्यालय ले आई। पूछताछ के बाद मिथुल को लेकर आयकर की टीम मेरठ उनके आवास पर पहुंची। टीम द्वारा राजीव जैन के कारोबारए प्रॉपर्टी की खरीदफरोख्त और आय-व्यय आदि विषयों पर पूछताछ की गई। बताया गया कि मिथुल अपने परिवार के साथ हांगकांग और सिंगापुर घूमने गए थे।