सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के थाना बेहट क्षेत्र में बंद पड़े चावल मिल में पड़ी डकैती के मामले में पुलिस ने डकैतों के गिरोह के मुख्य सरगना असलम को गिरफ्तार किया है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पुलिस ने असलम की सूचना पर कबाड़ी सनी को भी गिरफ्तार किया है जो चोरी का माल खरीदता था।
मुजफ्फरनगर में औचक निरीक्षण में ड्यूटी से गैरहाजिर मिले तीन कर्मचारी,चेयरमैन ने काटा एक दिन का वेतन
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार सनी दिन में फैक्टरियों की रैकी करता था और रात में चोरी-डकैती कराता था। पुलिस ने उनके पास से 90 किलो तांबा और 8650 रूपए बरामद किए हैं। असलम पूर्व में मुजफ्फरनगर की जेल में ट्रांसफार्मर चोरी के मामले में भी जेल में बद रह चुका है। जेल में बंद रहने के दौरान ही उसने अपराधियों से संबंध बनाकर अपना गिरोह बना लिया।