नयी दिल्ली। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा में मंगलवार को कहा कि किसानों की आय बढ़ाना प्रधानमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
यूपी में प्रिंसिपल और टीचरों की कमी से छात्र परेशान हैं, हाईकोर्ट ने की तीखी टिप्पणी
चौहान ने एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि किसानों की आय बढ़ाना प्रधानमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता है। नारियल उत्पादन में भारत दुनिया में शीर्ष देश है और हम बहुत ही कम समय में नारियल उत्पादन को 140 लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर 153 लाख मीट्रिक टन करने में सफल रहे हैं।
महाकुम्भ हादसे के बाद सोशल मीडिया पर हो रही थी पोस्ट, 7 अकाउंट के खिलाफ मुकदमे दर्ज
उन्होंने कहा कि सरकार ने मिलिंग कोपरा (तेल पेराई वाला नारियल) और बॉल कोपरा ( घरों में इस्तेमाल होने वाला नारियल) के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के बाद किसानों को मिलिंग कोपरा के लिए 11,582 रुपये प्रति क्विंटल और बॉल कोपरा के लिए 12,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से एमएसपी मिल रहा है ।
उन्होंने कहा कि 2014 में मिलिंग कोपरा के लिए किसानों को 5,250 रुपये प्रति क्विंटल की एमएसपी दी जाती थी जबकि बॉल कोपरा के मामले में यह दर 5,500 रुपये प्रति क्विंटल थी।
राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की जांच रहेगी जारी
उन्होंने एक अन्य पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि आंध्र प्रदेश में नारियल का उत्पादन बढ़ाने की अपार संभावनाएं हैं, जिन पर काम किया जा रहा है। नारियल क्षेत्र का विस्तार किया गया है, जिससे किसानों को लाभ मिला है।
उन्होंने कहा कि नारियल के उपर अलग अलग तरह की जो बीमारी आती है उस पर निपटने के लिए अनेक उपाय किये गये हैं।
कैराना: नपा चेयरमैन के दफ्तर में बैठे युवक को सभासद ने हड़काया, वीडियो वायरल
किसानों का नुकसान हो तो उसकी भरपाई हो जाए, यह सरकार की प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना इसी के लिए लाया गया है।