देहरादून। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गांव पंचूर पौड़ी गढ़वाल के यममेश्वर ब्लॉक में स्थित है। जानकारी के अनुसार 6 फरवरी को याेगी अपनी भतीजी के विवाह समारोह में शामिल होने अपने पैतृक गांव पंचूर आ सकते हैं।
राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की जांच रहेगी जारी
जानकारी के अनुसार पंचूर गांव व उसके पास स्थित गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय विथ्याणी परिसर में तैयारियां भी जोरों पर हैं। विथ्याणी में याेगी आदित्यनाथ 100 फीट ऊंचे तिरंगा झंडा भी फहराएंगे। इसके साथ ही वह यमकेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे। जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्थाओं की पड़ताल की जा रही है।
महाकुम्भ हादसे के बाद सोशल मीडिया पर हो रही थी पोस्ट, 7 अकाउंट के खिलाफ मुकदमे दर्ज
उत्तराखंड के भी कई बड़े नेताओं के इन कार्यक्रमाें में शामिल होने की संभावना है। मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के लिए कांडी में लोक निर्माण विभाग हेलीपैड तैयार कर रहा है। यहां लोनिवि दुगड्डा तैयारियां करने में जुटा है। बताया जा रहा है कि गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय बिथ्याणी परिसर में छह फरवरी को योगी आदित्यनाथ एक जन सभा को भी संबोधित करेंगे।
यूपी में प्रिंसिपल और टीचरों की कमी से छात्र परेशान हैं, हाईकोर्ट ने की तीखी टिप्पणी
इस संबंध में यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री शाेगी आदित्यनाथ के आने काे लेकर स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं।