Tuesday, February 4, 2025

मेरठ में गोकशी रोकने में नाकाम पुलिसकर्मियों पर एक्शन, एसएसपी ने सस्पेंड की पुलिस चौकी

मेरठ। मेरठ एसएसपी ने गोकशी रोकने ने नाकाम पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया है। पूरी फूलबाग चौकी को सस्पेंड कर दिया है। उनके इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच हुआ है। दरअसल, सोमवार को चौकी क्षेत्र में गौ वंशो की खाल मिलने के बाद भाजपा राष्ट्रीय युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अंकित चौधरी की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। इससे एक दिन पहले भी चौकी क्षेत्र में गोवंश के अवशेष मिले थे।

राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की जांच रहेगी जारी

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार के 4 पलिसकर्मी सस्पेंड किए गए हैं। बकौल एसएसपी थाना नौचंदी की चौकी फूलबाग क्षेत्र में गौकशी जैसे संगीन अपराध के अवशेष मिलने की घटना घटित होने एवं उच्चाधिकारियों द्वारा बार-बार निर्देशित किए जाने के उपरांत भी क्षेत्र में ऐसा घटना को पुलिसकर्मी नहीं रोक पा रहे थे। ऐसी घटना रोकने में विफल रहने पर फूल बाग पुलिस चौकी इंचार्ज पुलिस उप निरीक्षक महेश कुमार, उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल प्रकाश और पवन को निलंबित कर दिया है।

महाकुम्भ हादसे के बाद सोशल मीडिया पर हो रही थी पोस्ट, 7 अकाउंट के खिलाफ मुकदमे दर्ज

जिले में सभी थाना प्रभारियों को गोकशी पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं। विफल रहने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।,भाजपा नेता अंकित चौधरी के अनुसार उन्हें रविवार को स्थानीय लोगों से फूल बाग चौकी क्षेत्र में गोवंश के अवशेष मिलने की सूचना मिली थी। स्थानीय लोगों द्वारा हंगामा करने के बाद पुलिस अधिकारियों ने 48 घंटे में घटना का खुलासा करने का हमें भरोसा दिलाया था। अभी गौ वंश के अवशेषों को प्राप्त हुए 48 घंटे भी नहीं गुजरे थे कि सोमवार की रात फिर सूरजकुंड सीताराम पुलिया के पास गौवंशों की खाल प्राप्त होने की सूचना स्थानीय लोगों से मिली।

राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की जांच रहेगी जारी

दुबारा गौ अवशेषों के प्राप्त होने से पता लगता है कि अपराधियों के इरादे कितने बुलंद हो चुके हैं। वह बार-बार घटना को अंजाम दे रहे हैं और हिंदुओं की भावनाओं को लगातार ठेस पहुंचाई जा रही है। हिंदू समाज में इस घटना से रोष व्याप्त है। भाजपा नेता अंकित चौधरी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने के लिए कहा है और सख्त धाराओं में अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय