Tuesday, April 29, 2025

मुज़फ्फरनगर के निवासी की ‘सांसद’ लिखी थार गाडी का बिजनौर में एक्सीडेंट, मां-बेटे की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक सांसद लिखी तेज रफ्तार महिन्द्रा थार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हुई, जिसमें मां-बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पति और एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। थार गाडी मुज़फ्फरनगर के निवासी के नाम पंजीकृत है और उस पर सांसद लिखा हुआ है।

पुलिस ने महिन्द्रा थार को कब्जे में लेते हुए आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लिया है। घटना बिजनौर जिले के कोतवाली शहर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर गांव स्वाहेड़ी के पास हुई। मृतकों की पहचान समीना (24) और आमिर (3) के रूप में हुई।

पुलिस के अनुसार, टांडा माईदास गांव निवासी फिरोज परिवार के सदस्यो के साथ काजीवाला गांव से ससुराल होकर अपने गांव लौट रहे थे। पुलिस ने मौके से महिन्द्रा थार को कब्जे में लिया है। आरोपी थार ड्राइवर घटना के बाद मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेजा गया।

[irp cats=”24”]

जिस थार गाड़ी की टक्कर से सड़क हादसे में मां-बेटे की जान चली गई। गाड़ी पर सांसद लिखा हुआ है।थार गाड़ी पर सफेद रंग से सांसद लिखा हुआ है। गाड़ी किस नेता की है, इसकी जानकारी पुलिस कर रही है। गाड़ी नई है और उस पर अभी नंबर भी नहीं पड़ा है।

प्रथम दृष्टया जांच में यह गाड़ी खतौली के इकराज की होना सामने आया है। मगर यह साफ नहीं हो सका कि यह गाड़ी किस सांसद के लिए इस्तेमाल की जा रही थी।

बिजनौर कोतवाली शहर थाना प्रभारी (एसएचओ) जीत कुमार ने बताया कि सडक़ हादसे में समीना (24) और उसके बेटे आमिर (3) की मौत हुई है, जबकि फिरोज (30) और सात महीने का बच्चा अदनान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक और महिन्द्रा थार को कब्जे मे लिया है,आरोपी की पहचान ड्राइवर अरुण कुमार निवासी गढ़मुक्तेश्वर के रूप में हुई है।

एसएचओ ने बताया कि,आरोपी अरुण कुमार महिन्द्रा थार चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत गैर इरादतन हत्या, तेज गति से वाहन चलाने, लापरवाही से मानव जीवन को खतरे में डालने का मामला दर्ज किया गया है।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय