नयी दिल्ली। भारत ने कनाडा के साथ बीते तीन दिनों से बढ़ते तनाव के बीच आज कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को अगली सूचना तक रोक लगा दी है।
भारत में ऑनलाइन वीजा आवेदन और परमार्श केंद्र बीएलएस इंटरनेशनल ने अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित एक नोटिस में कहा है कि, “भारतीय मिशन से महत्वपूर्ण सूचना: परिचालन कारणों से अगली सूचना तक आज से भारतीय वीज़ा सेवाओं पर रोक लगा दी है। कृपया आगे की जानकारी के बीएलएस वेबसाइट का अवलोकन करते रहें।”
उल्लेखनीय है कि हाल ही में खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के संबंध में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा भारत पर लगाए गए आरोपों के तीन दिन बाद यह घटनाक्रम सामने आया है।